आप भी यूट्यूब चैनल बनाना चाहते है ?
ग्रामीण परिवेश में रह रहे हों या फिर शहर में यूट्यूब की मदद से लौग खूब कमाई कर रहे हैं।शर्त बस इतनी है कि आप अपना हुनर दिखाएं और लोग इसे पसंद करें। आइए जानते कि आप अपना यूट्यूब चैनल कैसे बना सकते हैं।
Do you also want to create a YouTube channel ? |
यूट्यूब चैनल कैसे शुरू करें
यूट्यूब पर चैनल शुरू करने के लिए गूगल या जीमेल एकाउंट होना जरूरी है। अगर नहीं है, तो सीधे या यूट्यूबएप पर जाएं। ऊपर दाहिनी और ही प्रोफाईल का आइकन दिखाई देगा। उस पर क्लिक करने के बाद ओवरव्यू में ‘क्रिएटर स्टूडियों ’के साथ सेटिंग्स का विकल्प दिखाई देगा। इस पर क्लिक करने के बाद ओवरव्यू में ‘क्रिएट ए चैनल’ का विकल्प दिखेगा। यहाँ जाने के बाद आप किस उद्दंश्य से चैनल शुरू करना चाह रहे हैं। उसे चुन सकते हैं। आप पर्सनल या बिजनेस चैनल बना सकते हैं।
चैनल का नाम कैसे रखें
आप अपने चैनल के लिए ऐसा नाम रखें, जिससे ना सिर्फ बिजनेस या चैनल के उद्देश्य का पता चलता हो, बल्कि वह लोगो को आक्रषित भी करे। नाम चुनने के बाद कैटेगरी सलेक्ट करें। उसके बाद यूट्यूब से जुड़े ‘टर्म एंड कंडीशन’ पर सहमती के लिए बाॅक्स को क्लिक करना होगा।फिर नीचे की तरफ ‘डन’ पर क्लिक करना होगा। अब अपका यूट्यूब चैनल आधिकारिक तौर पर तैयार हो चुका है।
चैनल को कैसे सजाएं
यूट्यूब चैनल तैयार होने के बाद फेसबुक की कवर फोटो की तरह ही यहां भी कवर फोटो लगा सकते हैं। इसके लिए ‘चैनल आर्ट फीचर’ में जाएं। यहां फोटो आपकी पर्सनैलिटी या फिर आपके ब्रांड से संबंधित होनी चाहिए, ताकि देखते ही पता लग जाए कि चैनल किस विषय पर अधारित है। यूट्यूब चैनल में प्रोफाइल इमेज को बदलने के लिए पेन आइकन को सलेक्ट करना होगा। अगर आपके पास चैनल से संबंधित इमेज नहीं है, तो यूट्यूब की बैकग्राउंड इमेज गैलरी से फोटो का चुनाव कर सकते हैं।Also Read:-
कवर फोटो के लिए 2560 गुणा 1440 पिक्सल की इमेज और साइज चार एमबी से अधिक नहीं होनी चाहिए। चैनल जिस विषय पर आधारित है, उससे संबंधित डिस्क्रिप्शन लिखना होगा। इसके लिए 1000 शब्दों की सीमा है। अपने चैनल को लोकप्रिय बनाने के लिए इसे सोशल मीडिया एकाउंट से जोड़ सकते हैं। इसके लिए चैनल की सेटिंग्स में जाना होगा, जहां कनेक्टेड एकाउंट का विकल्प मिलेगा।
यूट्यूब पर वीडियो अपलोड कैसे करें
यूट्यूब पर वीडियो अपलोड कैसे करें |
Also Read:-
ध्यान रखे कि यूट्यूब पर वीडियो कंटेट ऐसा हो कि लोग उसे देखने के लिए उत्सुक हों। कंटेंट अच्छा होने पर व्यूअरशिप भी बढ़ेगी। अपने वीडियो लिंक को सोशल मीडिया प्लेटफाॅम पर भी शेयर करें, इससे भी चैनल की लोकप्रियता बढ़ेगी।
Dosto AAP ko yeh post( Do you also want to create a YouTube channel ) achhi Lagi hai to is post ko Apne dost ke sath share kare Taki unki bhi help ho sake. Aur wah Bhi Apna youtube channel start kar sake.
1 टिप्पणियाँ:
Click here for टिप्पणियाँnice
Niche comment box me comment kar Aap apni baat Hum tak pahuncha sakte hai. ConversionConversion EmoticonEmoticon